शिक्षक संकुलों का सामूहिक इस्तीफा BSA ने किया अस्वीकार, दिया निर्देश


UP Teacher, Siddharthnagar, Jogia: सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया ब्लाक के शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से कुछ दिनों पहले सामूहिक इस्तीफा दे दिया था।‌‌ शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से इस्तीफा देने का कारण बताया कि "निर्धारण कार्यकाल 2 वर्ष होने के उपरांत भी विगत 4 वर्षों से शिक्षक संकुल के पद पर कार्यरत हैं पूर्व में हम सभी के द्वारा शिक्षक संकुल पद के प्रतिस्थापन हेतु कई बार प्रयास किया जा चुका है, किंतु विभाग व शासन द्वारा इस प्रकरण पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है एवं नित नए प्रायोगिक आदेशों की अधिकता के कारण हम सभी शिक्षक संकुल एकमत होकर इस पद से सामूहिक त्यागपत्र दे रहे हैं।"



शिक्षक संकुलों का इस्तीफा हुआ अस्वीकार

शिक्षक संकुलों के सामूहिक इस्तीफा को सिद्धार्थनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अस्वीकार कर दिया है। BSA ने सामूहिक त्यागपत्र अस्वीकार करते हुए लिखा "आप लोगों द्वारा अपने कार्यालय के विभिन्न पत्रों के माध्यम से अपने अपने विकास खण्ड में कार्यरत शिक्षक संकुलों के शिक्षक संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र सम्बन्धी प्रार्थना पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्राप्त कराया गया। उक्त पत्र पर सम्यक विचारोपरान्त शिक्षक संकुल पद से दिए गए त्यागपत्र को अस्वीकार किया जाता है, साथ ही निर्देशित किया जाता है कि अपने अपने विकास खण्ड में कार्यरत शिक्षक संकुलों से निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यदि किसी शिक्षक संकुल द्वारा पूर्व में अपने द्वारा निर्वहन किए जाने वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बरती जाती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही संस्तुत करते हुए आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएं।"

Post a Comment

Previous Post Next Post