यूपी के शिक्षकों ने दिखाया दम, ऑनलाइन हाजिरी पर किए 10 लाख से ज्यादा ट्वीट


UP Teachers Online Attendance: यूपी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए डिजिटल अटेंडेंस का आदेश आने के बाद से ही घमासान मचा हुआ है। शिक्षक आनलाइन उपस्थित का विरोध सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर उतरकर कर रहें हैं। अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी मांगों और समस्याओं को सरकार के सामने रख रहें हैं। शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगों को पुरा नही किया जाता, तब तक आनलाइन उपस्थित का विरोध जारी रहेगा। 


प्रदेश भर के शिक्षण संगठनों ने Digital Attendence आदेश के विरूद्ध मोर्चा खोला हुआ है। विद्यालयों में शिक्षकों को आनलाइन हाजिरी कराने के लिए सरकार द्वारा लगातार आदेश दिए जा रहें हैं। 


रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आव्हान पर शिक्षकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर हैजटैग चलाकर सरकार के सामने अपनी बातों को रखा। X पर शिक्षकों ने 10 लाख से ज्यादा ट्वीट करके अपने हैजटैग को टॉप ट्रेंड पर लाया। 

(आनलाइन हाजिरी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए नीचे Scroll करें या फिर क्लिक करें)

Post a Comment

Previous Post Next Post