भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण विद्यालयों के समय परिवर्तन की उठी मांग, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने की दिया पत्र


School Time Change, Behraich News:  जिलाधिकारी मोनिका रानी को पत्र प्रेषित करके विद्यालय समय परिवर्तन की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर पत्र देकर की गई। पत्र के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान समय में जनपद में काफी दिनों से भीषण गर्मी, उमस व तेज धूप, हो रही है बारिश न होने के कारण मौसम बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय में कर पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य - के लिए बहुत प्रतिकूल है जिसके कारण कई विद्यालयों में भीषण गर्मी व उमस ना के कारण छात्र छात्राओं तथा शिक्षक ने शिक्षिकाओं को चक्कर आ जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के अवकाश के समय 2:00 बजे अपराह्न बहुत तेज धूप और उमस रहती है अवकाश के उपरांत बच्चों को पैदल ही भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप में अपने घरों को जाना पड़ता है। साथ ही विद्यालय संचालन के समय में विद्युत कटौती ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत अधिक इस समय हो रही है, अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में 12:00 बजे के बाद ही विद्युत आपूर्ति होती है। जिससे बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं तथा शिक्षक भीषण गर्मी उमस में शिक्षण कक्ष में बिना पंखे के बैठने के लिए मजबूर होते हैं। उपरोक्त विषम परिस्थितियों के कारण राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद- बहराइच के जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने बताया कि, जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जब तक मौसम पूर्ण रूप से सामान्य नही जाता है तब तक बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों कक्षा 1 से 8 तक का समय परिवर्तन कर अवकाश का अधिकतम समय 12:00 अपराह्न बजे तक करने एवं विद्यालय संचालन के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी विद्यालयों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग की गई है, जिससे भीषण गर्मी और उमस से छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े तथा जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला महामंत्री उमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी आज कार्यालय में मुलाकात करके विद्यालय के समय परिवर्तन हेतु पत्र दिया गया। इस दौरान आनन्द मोहन मिश्र जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र त्रिपाठी-जिला महामन्त्री पंकज कुमार वर्मा-जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सगीर अन्सारी-जिला कोषाध्यक्ष मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post