UP Online Attendance: यूपी में 11 जुलाई से शुरू हुई ऑनलाइन हाजिरी को लेकर एक तरफ शिक्षकों ने जहां मोर्चा खोल दिया है तो वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है.
उन्नाव बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि तीन दिन तक डिजिटल हाजिरी दर्ज न कराने पर विभागीय आदेश की अवेहलना माना जाएगा.
ऐसे में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. अगले आदेश तक ऐसे शिक्षकों का मानदेय और वेतन रोका जाएगा. वहीं, बाराबंकी में डिजिटल अटेंडेंस न लगाने पर नौ हजार शिक्षकों का तीन दिन का वेतन रोक लिया गया।