सपा नेता आईपी सिंह |
वहीं सपा नेता और प्रवक्ता आईपी सिंह ( IP Singh ) ने X (एक्स) पर पोस्ट करके शिक्षकों का साथ दिया। उन्होंने सरकार को घेरते हुए लिखा कि जो शिक्षक बच्चों का भविष्य गढते हैं। उन शिक्षकों को योगी सरकार चोर, बेईमान और कामचोर समझती है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने बुलाई शिक्षा विभाग की बैठक, शिक्षा विभाग के अधिकारी वा मंत्री होंगे शामिल
उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार शिक्षकों को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लाखों शिक्षकों को स्थानांतरण की सख्त जरूरत है। वे बेचारे 500,600 किलोमीटर दूर से आकर दूर दराज के गांव में पढ़ा रहे हैं। जिनमें महिला शिक्षिकाओं की संख्या अधिक है।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन हाजिरी पर विरोध के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा Online Attendance पहले उच्च अधिकारियों पर लागू करें
शिक्षकों को चोर बेईमान कामचोर समझते हैं योगी आदित्यनाथ जी।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) July 9, 2024
शिक्षक बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं हम सब भी उसी प्राइमरी स्कूल से पढ़ कर निकले हैं।
शिक्षकों को अपमानित करने की कोई कसर नहीं छोड़ती है बीजेपी सरकार।
बीजेपी उन्हें अपने घर से तनख्वाह देती है।
लाखों शिक्षकों को स्थानांतरण…
अपनी पोस्ट में आईपी सिंह ने लिखा कि योगी सरकार का मानवीय पहलुओं से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने योगी सरकार को असंवेदनशील सरकार बताया।