शिक्षकों को चोर बेईमान कामचोर समझते हैं योगी आदित्यनाथ : सपा नेता I.P सिंह

सपा नेता आईपी सिंह 


लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शिक्षक पूरे प्रदेश में ऑनलाइन उपस्थिति (Online Attendance) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि पहले उनकी जांच मांगों को सरकार पूरा करें उसके बाद ऑनलाइन उपस्थिति (Digital Attendance) का आदेश जारी करें। इसे लेकर लखनऊ में राज्य कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश के संगठनों ने संयुक्त बैठक की। जिसमें अटेवा शिक्षामित्र संघ (Shikshamitra Sangh), TSCT समेत कई संगठन शामिल हुए और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। 
वहीं सपा नेता और प्रवक्ता आईपी सिंह ( IP Singh ) ने X (एक्स) पर पोस्ट करके शिक्षकों का साथ दिया। उन्होंने सरकार को घेरते हुए लिखा कि जो शिक्षक बच्चों का भविष्य गढते हैं। उन शिक्षकों को योगी सरकार चोर, बेईमान और कामचोर समझती है। 
उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार शिक्षकों को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लाखों शिक्षकों को स्थानांतरण की सख्त जरूरत है। वे बेचारे 500,600 किलोमीटर दूर से आकर दूर दराज के गांव में पढ़ा रहे हैं। जिनमें महिला शिक्षिकाओं की संख्या अधिक है।
 
अपनी पोस्ट में आईपी सिंह ने लिखा कि योगी सरकार का मानवीय पहलुओं से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने योगी सरकार को असंवेदनशील सरकार बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post