जयपुर: राजस्थान में अपनी मांगों को लेकर सरपंच संघ (Rajasthan Sarpanch Sangh) ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव करने का एलान किया है। इस घेराव में करीब प्रदेशभर के 10,000 सरपंच शामिल होने की संभावना है।
पिछले एक माह से सरपंच अपनी मांगों को लेकर मंत्रियों और पंचायतीराज से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे, लेकिन इन बातचीतों में मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद सरपंच संघ ने यह निर्णय लिया कि विधानसभा के बाहर घेराव का ही उनकी मांगों को दिलाने के लिए सही माध्यम है
एक बैठक में सरपंचों ने यह फैसला लिया कि अब विधानसभा तक कोई वार्ता नहीं होगी, बल्कि वे अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे। इस घेराव में वो 15 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव राव करेंगे।