Railway Employee, OPS News: पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले सोमवार को प्रदर्शन किया। हजरतगंज स्थित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कार्यालय में हुए प्रदर्शन का ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि कई बार समस्याओं के समाधान का आश्वासन देने के बावजूद निस्तारण नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि ग्रेजुएट उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति में देरी, चिकित्सकीय आधार पर रेलकर्मियों को नियमों और शैक्षिक योग्यता के प्रतिकूल नियुक्ति, शारीरिक अक्षमता के बावजूद वैकल्पिक पदस्थापना,
पदोन्नति कोटे के पदों पर सीधी भर्ती, शारीरिक पेंशन स्वीकृति में देरी, ट्रैक मेंटेनेंस को देय साइकिल अनुरक्षण भत्ता और एरियर भुगतान में देरी समेत कई मुद्दे उठाए गए।