ऑनलाइन हाजिरी पर अधिकारियों ने धमकाया तो 150 शिक्षकों ने सामूहिक दिया इस्तीफा


UP Teachers Digital Attendance, Kasganj News: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ शिक्षक भी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। 

कहा जा रहा है कि यूपी के कासगंज में अफसर तानाशाही तरीके से शिक्षकों की डिजिटल हाजरी लगा रहे है। शिक्षकों ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल में जाकर शिक्षकों को धमका कर उनका डिजिटल हाजरी लगा रहे हैं। 


शिक्षकों ने विरोध किया तो वो धमकी देकर चले गए। दूसरे दिन भी उनका मनमाना रवैया जारी रहा और जब शिक्षक उनका धमकाने का वीडियो बनाने लगे तो वो स्कूल से भाग निकले। जिसके बाद कासगंज का शिक्षक संघ विरोध पर गया। 


इसके विरोध में लगभग डेढ़ सौ शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। बता दे की यूपी के अलग अलग जनपदों से शिक्षकों के सामूहिक विरोध की तस्वीरें आ रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post