UP Teachers Online Attendance, Siddharthnagar, Jogia: यूपी में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध थम नहीं रहा है। शिक्षक जिलों में धरना-प्रदर्शन कर वा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर डिजिटल उपस्थिति का विरोध कर रहें है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब यह आंदोलन जारी रहेगा। सिद्धार्थनगर के जोगिया ब्लाक के शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक संकुल पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को BRC पर जाकर सभी शिक्षक संकुलों ने BEO को इस्तीफा सौंपा।
जोगिया ब्लाक के शिक्षक संकुलों ने इस्तीफा पत्र में कि "विकासखण्ड जोगिया के समस्त शिक्षक संकुल का निर्धारण कार्यकाल 2 वर्ष होने के उपरांत भी विगत 4 वर्षों से शिक्षक संकुल के पद पर कार्यरत हैं
पूर्व में हम सभी के द्वारा शिक्षक संकुल पद के प्रतिस्थापन हेतु कई बार प्रयास किया जा चुका है किंतु विभाग व शासन द्वारा इस प्रकरण पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है एवं नित नए प्रायोगिक आदेशों की अधिकता के कारण
हम सभी शिक्षक संकुल एकमत होकर इस पद से सामूहिक त्यागपत्र दे रहे हैं।"
Online Attendance Voting- ऑनलाइन हाजिरी पर सबसे बड़ा सर्वे, बताइए क्या ये फैसला सही है?