Shikshamitra News: फिलहाल नहीं बढ़ेगा शिक्षा मित्रों का मानदेय


Shikshamitra Latest News: फिलहाल नहीं बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय। शिक्षामित्रों की तरफ से बाबत मुख्यमंत्री से की गई मांग पर बेसिक शिक्षा परिषद ने यह जवाब दिया है। परिषद के सचिव ने कई पुराने शासनादेशों का हवाला देते हुए लिखा है कि यह प्रकरण पोषणीय नहीं है। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने 24 जून और 4 जुलाई को जनता दर्शन में शिक्षा मित्रों की मांगों से जुड़ा मांग पत्र यूपी के सीएम को दिया था।


ये दोनों मांग पत्र आईजीआरएस पर अपलोड किए गया था। बेसिक शिक्षा विभाग से जवाब मांगा गया तो बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने 22 जुलाई को उस पत्र का जवाब देते हुए लिखा है आपने शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि का अनुरोध किया है। इस संबंध में अवगत कराना है कि 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शासन ने शिक्षामित्रों को साल में 11 माह के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय तय किया था। वह उनको दिया जा रहा है। 


सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश से शासन ने दो बार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में वेटेज देकर समायोजित किया। उसके बाद फरवरी 2023 के शासनादेश के अनुसार 60 वर्ष की आयु में शिक्षा मित्रों की सेवाएं स्वतः समाप्त हो जाएंगी। ऐसे में आपका प्रकरण कारण पोषणीय नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post