Shikshamitra News, Siddhartnagar: आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान न किए जाने पर रोष जताया गया। साथ ही संगठन की ओर से स्थायीकरण होने तक सामान कार्य, सामान वेतन लागू करने समेत ईएल, सीएल, प्रसूता अवकाश, चिकित्सा अवकाश आदि के मुद्दे पर चरणबद्ध ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें: बीईओ की डांट से शिक्षक हुए बेहोश
प्रथम चरण में 22 जुलाई को सभी शिक्षामित्र बीआरसी पर धरना देते हुए ज्ञापन सौपेंगे। यह जानकारी जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल ने दी। कहा कि महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं।
समायोजन के समय बच्चों का दाखिला बेहतर स्कूलों में कराने, आशियाना बनवाने आदि के कारण कम मानदेय में गुजारा नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी
सामान कार्य, सामान वेतन समेत ईएल, सीएल, चिकित्सा अवकाश, प्रसूता अवकाश नहीं दिया जा रहा है। लंबे समय तक अवकाश लेने पर मानदेय में कटौती की जा रही है। अन्य खबरों के लिए नीचे Scroll करें...
Search- Shikshamitra Sallery in UP, Shikshamitra News Today, Shikshamitra News Today 2024, Shikshamitra Samayojan