शिक्षक तकनीकी से बच नहीं सकते! आनलाइन उपस्थिति पर बोले जयंत चौधरी

जयंत चौधरी (केन्द्रीय मंत्री)


UP Online Attendance, Jayant Chaudhary News: यूपी में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया जा है। शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया वा अधिकारियों को ज्ञापन देकर विरोध किया जा रहा है, शिक्षक आनलाइन हाजिरी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। शिक्षकों के इस आंदोलन का तमाम राजनीतिक दल और बड़े नेताओं ने भी समर्थन किया है। इसी बीच केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति के विरोध में आंदोलन कर रहे शिक्षकों को लेकर कहा कि वे तकनीक से बच नहीं सकते, न ही इससे भाग सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आज से फील्ड पर उतरेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी, एडी बेसिक ने बीएसए, एसआरजी को दिए निर्देश

जानें जयंत चौधरी ने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पर क्या कहा.

यूपी में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पर बोले जयंत चौधरी


UP Teacher Online Attendance: परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति के विरोध में आंदोलन कर रहे शिक्षकों को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि वे तकनीक से बच नहीं सकते, न ही इससे भाग सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य में तकनीक से व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास हो रहे हैं। शिक्षकों के पास बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें इस व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post