UP School, Sitapur: फर्जी एडी बेसिक अफसर बनकर शिक्षकों को धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है फर्जी एडी बनकर व्यक्ति ने पांच से छह विद्यालयों का निरीक्षण किया।
शिक्षकों से कार्रवाई के नाम पर धन उगाही की बात कही जा रही है। शिक्षकों ने बीईओ से शिकायत की तो आरोपी भाग निकला। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि रेउसा विकास खंड में बुधवार को एक व्यक्ति फर्जी एडी बेसिक बनकर पहुंचा।
शिक्षकों ने बीईओ से शिकायत की। इस पर बीईओ ने बीएसए को जानकारी दी तो उन्होंने एडी बेसिक के सीतापुर न आने की बात बताई।
इसके बाद मामला खुलते देख जालसाज भाग निकला। हालांकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।