पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विद्युत अभियंताओं ने भरी हुंकार


Utter Pradesh, OPS News: राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ की रविवार को फील्ड हास्टल में हुई बैठक में पुरानी पेंशन के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया। तय किया गया कि ऊर्जा निगमों में मार्च 2005 से पूर्व के जारी विज्ञापनों के अंतर्गत नियुक्त अभियंताओं को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए अभियंता संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि 28 जून 2024 को जारी शासनादेश में 28 मार्च 2005 के पहले के कार्मियों को पुरानी पेंशन में शामिल करने का निर्देश दिया गया है। 


इस शासनादेश से परिषदीय विद्यालयों/शासन से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, राज्य सरकार द्वारा अनुदानित स्वायत्तशासी संस्थाओं के कार्मिकों को लाभ मिलेगा। ऐसे में ऊर्जा निगमों के कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। बैठक में प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को भेजा गया, जिसमें पुरानी पेंशन देने की मांग की गई। यह भी तर्क दिया गया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड के ऊर्जा निगमों में कार्यरत सभी अभियंताओं एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की गई है। बैठक में आलोक कुमार श्रीवास्तव, बीपी अग्रवाल, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, एमके गौतम, लेखराम वर्मा, अजय सिंह कटियार, बृजेश सिंह, संजय कुमार गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post