Online Attendance: एक सप्ताह बाद भी नहीं बनी डिजिटल उपस्थिति के लिए कमेटी

शिक्षकों के साथ महानिदेशक की बैठक


लखनऊ: शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस (Digital Attendance) परिषदीय विद्यालयों में अब भी स्थगित है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ हुई एक बैठक में तय हुआ था कि इस मुद्दे पर एक विशेषज्ञों की कमेटी गठित की जाएगी, लेकिन एक सप्ताह बाद भी यह कार्य कमेटी का गठन नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों में असंतोष है। शिक्षक संगठन ने इस मुद्दे पर दुबारा 29 जुलाई को प्रदर्शन की तैयारी की है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) के निर्देश को आठ जुलाई से लागू किया था। इसके बाद शिक्षकों के विरोध और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के हस्तक्षेप के बाद, मुख्य सचिव ने पिछले मंगलवार को शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की थी।


उसमें डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कमेटी गठित करने की बात कही गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post