Online Attendance: डिजीटल हाजिरी में शिक्षा मंत्री के जिले ने लगाई ऊंची छलांग


Digital Attendence, Aligarh News: डिजीटल हाजिरी में बेसिक शिक्षा मंत्री के जिले ने लंबी छलांग लगाई है। दो दिन पहले राज्य परियोजना से जारी रैंकिंग सूची में अलीगढ़ 40वें स्थान पर था, जो शनिवार को 12वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि हाथरस 10वें स्थान पर रहा। बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना ने प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टर्स नाम से एप विकसित किया है। इस पर सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा आनलाइन हाजिरी की परंपरा आठ जुलाई से शुरू की। जिसका लगातार विरोध हो रहा है। 


पहले दिन चार फीसदी और दूसरे दिन प्वांइट चार फीसदी शिक्षकों ने हाजिरी लगाई थी। वहीं तीसरे और चौथे दिन हाजिरी शून्य रही। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का जिला होने के कारण अधिकारियों पर दबाव बढ़ता गया। 
 

शाम तक परियोजना के पोर्टल पर शनिवार को अधिकारियों के भरपूर मेहनत रंग लाई और जिला 12वें स्थान पर पहुंच गया। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि धीरे-धीरे शिक्षक आनलाइन हाजिरी लगाने की ओर अग्रसर है। शिक्षकों को इसके फायदे के बारे में समझाया जा रहा है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post