UP Teacher Online Attendance: शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी का शिक्षक विरोध कर रहे हैं। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग ने अव सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिलों में शिक्षकों पर एक्शन शुरू हो गया है।
बाराबंकी में बीएसए ने डिजिटल हाजिरी न लगाने वाले करीब 11,000 शिक्षकों और शिक्षा मित्रों का दो दिन का वेतन/मानदेय काटने के आदेश दिए हैं। अन्य जिलों में भी शिक्षकों को चेतावनी दी जा रही है। उधर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने गुरुवार को इस मुद्दे पर बीएसए और बीइओ की मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश पर सख्ती से अमल कराने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
क्यों आनलाइन उपस्थित का विरोध कर रहें हैं शिक्षक
Teachers Online Attendance: प्रदेश के बेसिक स्कूलों में आठ जुलाई से डिजिटल अटेंडेंस के आदेश दिए गए थे। शिक्षक इसको लेकर लगातार विरोध कर रहे है। जब से यह व्यवस्था शुरू हुई है, वे डिजिटल हाजिरी नहीं लगा रहे। काली पट्टी बांधकर स्कूलों में जा रहे हैं।
ज्यादातर जिलों में शिक्षकों ने बुधवार को भी डिजिटल हाजिरी दर्ज नहीं कराई। शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने जमीनी दिक्कतों को समझे बिना यह आदेश लागू कर दिए हैं। दूर-दराज से शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं। इस आदेश में सबसे वड़ी खामी यह है कि देर से पहुंचने पर यदि हाजिरी दर्ज नहीं होती तो वेतन कटौती की जाएगी।
इससे उनकी सर्विस ब्रेक हो जाएगी और वेतन सहित अन्य लाभों पर असर आएगा। शिक्षकों की मांग है कि लेट होने पर पर छुट्टी काटने तक तो बात ठीक है लेकिन वेतन कटौती नहीं होनी चाहिए।