संसद में बोले अखिलेश यादव '80 की 80 सीटें जीत जाऊं, तब भी EVM पर भरोसा नहीं'

Akhilesh Yadav


Parliament Session: Akhilesh Yadav: EVM का मुद्दा लोकसभा चुनाव के पहले हो या बाद में चुनावी हार जीत का मुद्दा बना रहा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज संसद में बोलते हुए इवीएम का मुद्दा उठाया, जिसपर INDI गठबंधन के लोग मेज थपथपाते हुए अखिलेश का समर्थन करते हुए दिखे, आइए पढ़ते हैं संसद में अखिलेश यादव ने इवीएम पर क्या कहा है.


सपा 80 सीट जीत जाए फिर भी इवीएम पर भरोसा नहीं

अखिलेश यादव ने आज संसद में इवीएम पर कहा कि "कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं, मैं 80 की 80 सीट जीत जाऊं, तब भी नहीं भरोसा। मैंने अपने चुनाव में कहा था, इवीएम से जीत कर हम इवीएम को हटाने का काम करेंगे। 


ईवीएम का मुद्दा ना मरा है न जाएगा, खत्म तब तक नहीं होगा जब तक इवीएम हटेगा नहीं। हम समाजवादी लोग उस बात पर अड़ल रहेंगे। उत्तर प्रदेश वो प्रदेश है जिसने बीजेपी की सरकार एक बार नहीं दो बार बनवाई और उसी उत्तर प्रदेश के साथ कितना बड़ा भेदभाव, मुझे याद है वो दिन जब प्रधान मंत्री जी एयरफोर्स के सबसे भारी महान हवाई जहाज से उतरे थे 


सड़क पर वो अलग बात है कि उस प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके साथ नहीं बैठ पाए थे, लेकिन वो एक्सप्रेस जो बना था और आज भी जो उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं वो उत्तर प्रदेश के बजट से बन रहे हैं। लेकिन दिल्ली की दुनिया तरफ से कोई एक्सप्रेस वे अभी नहीं दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post