दबंग वकीलों के खिलाफ सीएम योगी का बड़ा एक्शन, होगी कार्यवाही



उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। जहाँ योगी सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। लखनऊ पुलिस ने 112 वकीलों का पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश की है। यह सिफारिश बार काउंसिल से की गई है। 


जिन वकीलों पर जमीन पर कब्जा और आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। जनवरी से अब तक 149 वकीलों के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसमें 92 अवैध कब्जे और 57 धमकाने और मार्कीज के मामले है। जाँच के बाद 30 मामले पाए गए जिसमें वकील के वेश भूषा में अवैध कब्जा करने समेत कई अपराध किए गए हैं और इनमें मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अब इन वकीलों के लाइसेंस रद्द करने के लिए बार काउंसिल से सिफारिश की गई है।

ये भी पढ़ें: एक जुलाई से लागू होंगे ये तीन नए नियम, अपराधियों की अब खैर नहीं
$ads={1}

आपराधिक मामलों वाले वकीलों का रद्द हो पंजीकरण श
दरअसल पूरा मामला वकीलों के ऊपर अवैध तरीके के काम करने का है और इसको लेकर 112 वकीलों का पंजीकरण रद्द हो सकता है, क्योंकि लखनऊ पुलिस ने बार काउंसिल से यह सिफारिश की है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे, जिसमें वकील के वेश भूषा में लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और ऐसे वकीलों पर एक्शन लिया जाए। 


इसकी सिफारिश लखनऊ पुलिस ने की है। जनवरी से अब तक 149 शिकायतें मिली हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post