UP पुलिस कांस्टेबल Re-Exam और Neet परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर



UP Police Constable Exam, Neet Exam 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को फिर से 6 महीने के भीतर कराने के आदेश दिए गए। अब लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद योगी सरकार ने सिपाही पुलिस के करीब 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दोबारा लिखित परीक्षा कराने की कवायद तेज कर दी है।


जल्द होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, होंगे कई अहम बदलाव

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड की तरफ परीक्षा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सूत्रों की मानें तो भर्ती बोर्ड परीक्षा कराने की कंपनी का चयन जल्दी कर लिया जाएगा और अभ्यर्थियों द्वारा जताई गई आपत्तियों को भी दूर करने के लिए इस भर्ती प्रक्रिया के अंदर अब की बार कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा लोकसभा चुनाव के दौरान कई इलाकों के अंदर एक मु्द्दे के तौर पर देखा गया और अब उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को एक बार फिर शुरू करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। पुनः 60,244 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। लेकिन ये चयन परीक्षा कौन करवाएगा? इसके लिए जो सहयोगी कंपनी होती है उसके चयन की जो प्रक्रिया है वो भी शुरू की जा रही है तो भर्ती प्रक्रिया के अंदर कई अहम बदलाव संभव है, क्योंकि पिछली परीक्षा में गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी और इसको लेकर कई अभ्यर्थियों की तरफ से भी शिकायतें दर्ज कराई गई थी। उसके बाद भर्ती प्रक्रिया के अंदर अहम सुधार और बदलाव के बाद में 60,244 पदों के लिए ये भर्ती की प्रक्रिया जो है ये आगे बढ़ेगी।

नीट परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर

अब बात करते हैं एक और बड़ी परीक्षा के अंदर गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर, क्योंकि नीट की परीक्षा में बैठी एक छात्रा की याचिका पर दिल्ली कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए से जवाब तलब किया है। याचिका में नीट की परीक्षा के अंदर एक प्रश्न के दो सही उत्तर होने की शिकायत की गई थी। वेकेशन बेंच ने एनटीए को अगले हफ्ते इस मामले पर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि बीते चार पांच दिनों के अंदर इस तरीके की कई शिकायतें सामने आई थी। परीक्षा को लेकर जिस तरीके की शिकायतें सामने आई, एक ही सवाल के दो जवाबों को सही मानते हुए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे और उसके कारण कई छात्रों को एक जैसे नंबर मिले थे।  


कई छात्र टॉपर्स की पोज़ीशन पर एक साथ मौजूद थे, ऐसे में जो परीक्षा की प्रक्रिया है उसको लेकर याचिका दाखिल की गई थी और इस मामले को लेकर दिल्ली कोर्ट की तरफ से जवाब मांगा किया गया है। एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से नीट की परीक्षा के अंदर की प्रक्रिया को लेकर जो शिकायतें दर्ज कराई गई थी उसको लेकर एक हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा गया है। एनटीए को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, उस पर अब उसे अदालत के अंदर जवाब देना होगा। लेकिन नीट की परीक्षा को लेकर जो प्रक्रिया चल रही है, उसमें कई तरीके की आशंका है और छात्रों की शिकायतें आ रही है कि रिसाल्ट में कुछ गड़बड़ हुई हैं और इसी को लेकर अब मामला अदालत में भी पहुंच गया हैं। कट ऑफ को लेकर भी कई तरीके की आशंकाएं जताई जा रही हैं। 


  • देश के कई हिस्सों से नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों ने दर्ज कराई अपनी शिकायत

  • छात्रों का धरना-प्रदर्शन आया सामने 

  • छात्रों के अभिभावक भी हुए इस प्रदर्शन में शामिल

  • एनटीए की वर्किंग प्रोसेसर यानी उसके कामकाज की जो पूरी प्रक्रिया है, उस पर खड़े हो रहे कई गंभीर सवाल

  • हाथ में तख्ती लेकर नीट परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं कर रहे हैं न्याय की मांग

  • देश के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें आ रही सामने 

Post a Comment

Previous Post Next Post