यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख आई सामने? UP Police Exam Big Update



UP Police Constable Exam New Date 2024: उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड ने इसके लिए जिले के कप्तानों को चिट्ठी लिखी है, जिसके बाद में महकमा परीक्षा कराने की तैयारियों में जुट गया है। जिलों में तैयारी के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। आने वाले कुछ हफ्तों में सिपाही भर्ती परीक्षा कराए जाने को लेकर प्रस्तावित भी किया गया और इसी साल फरवरी महीने में यह परीक्षा आयोजित की गई थी और 60 हजार 244 सिपाहियों की भर्ती परीक्षा पेपर लीक के चलते निरस्त हो गई थी। 


पहले के लिहाजा इस बार बोर्ड हर कदम फुंक फुंक के रख रहा है और इस बार भर्ती बोर्ड ने अब सभी जिला कप्तानों से 1 रिपोर्ट तलब की है और प्रश्न पत्र की सुरक्षा के चलते रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर बैठक की और तमाम दिशा निर्देश भी जारी किए गए। 



कब होगी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा?

फरवरी में पेपर लीक के कारण निरस्त हो गई भर्ती परीक्षा, जिसके बाद में अब सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ एक बार फिर से परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। भर्ती बोर्ड के एडीजी अशोक कुमार सिंह की ओर से सभी जिला कप्तानों और पुलिस कमिश्नरों को एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र में तमाम जानकारियाँ तलब की गयी है। 


जिला कप्तानों से यह पूछा गया है कि उस कोषागार यानी ट्रेजरी के बारे में बताएं जहाँ पर इस परीक्षा के प्रश्न पत्र रखे जाएंगे क्या वहाँ पर डबल लॉक सिस्टम है और अगर कोषागार में डबल लॉक सिस्टम है तो क्या उसकी अलग अलग चाबियाँ अलग अलग अफसरों के पास रखी जाती है। 


उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आने वाले कुछ हफ्तों में हो सकती है और बोर्ड ने अभी तक तारीखों ऐलान नहीं किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post