शिक्षामित्रों को समान कार्य का समान वेतन दे सरकार, जनता दर्शन में योगी आदित्यनाथ से मिले शिक्षामित्र

Shikshamitra Samachar: जनता दर्शन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने सीएम से लगाई गुहार
Lucknow, Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन में मिलकर शिक्षामित्रों को स्थायी करने और समान कार्य के लिए समान वेतन देने की गुहार लगाई है। इसके लिए संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम से मिलकर ज्ञापन दिया।


Shikshamitra Salary In Up: सुशील ने कहा कि इस महंगाई के दौर में शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये वह भी 11 महीने ही दिया जाता है। 


इससे न तो वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रहे हैं न ही बच्चों की पढ़ाई। शिक्षामित्र मामले में धरना-प्रदर्शन करने के बाद में 14 नवंबर 2023 को बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। किंतु उसके बाद चुनाव की घोषणा हो गई। उन्होंने सीएम से मांग की कमेटी के प्रस्ताव को जल्द लागू किया जाए, जिसके साथ ही शिक्षामित्रों को पीएफ योजना में शामिल करने और मेडिकल सुविधा भी दी जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post