यूपी में RSS की बड़ी पहल, दलितों और पिछड़ों को साधने की तैयारी



Uttar Pradesh RSS News: शताब्दी वर्ष से पहले यूपी में आरएसएस की नई मुहिम शुरू होने जा रही है। इसके तहत दलितों और पिछड़ों के बीच RSS पैठ बढ़ाएगा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ग्राम पंचायत तक शाखा स्थापित करने का लक्ष्य बनाया है। 

लखनऊ दौरे पर पहुंचे सरकार दत्तारे होस कोले क्षेत्रीय, विभाग और जिला प्रचारकों से संबोधित करेंगे उनसे मुलाकात करेंगे। संघ, सरकार और संगठन की बैठक भी हो सकती है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पता चला उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद से काफी खराब रहा है.

$ads={1}

और माना यह भी जा रहा है कि बीजेपी और संघ के बीच तालमेल बेहतर नहीं था। इसके लिहाजा नुकसान उठाना पड़ा है और खास तौर पर बीजेपी को दलित वोटरों का काफी नुकसान हुआ है। पिछड़े भी काफी छिटके हैं और इसके पीछे क्या कुछ वजह रही है, 

$ads={2}

इस पर एक ओर बीजेपी पड़ताल कर रही है तो वहीं संघ की ओर से कहीं न कहीं पिछड़ों और दलितों में अपनी पैठ बढ़ाने को लेकर नई कवायद अब शुरू होने जा रही है। सौ साल पहले साल 1925 में RSS की स्थापना की गई थी


और सौ साल पूरे होने से पहले उत्तर प्रदेश में आरएसएस की ये बड़ी पहल मानी जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post