Exit Poll या मोदी मीडिया एग्जिट पोल? विपक्ष ने छेड़ा सियासी संग्राम


O
pposition's Reaction To The Exit Poll Of Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एग्ज़िट पोल जारी किए गए। एग्ज़िट पोल के आंकड़े देश की राजनीतिक स्थिति को दर्शा रहे हैं। वहीं एग्ज़िट पोल को लेकर विपक्षी तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। विपक्ष ने टी टीवी चैनलों के एग्ज़िट पोल को सरकारी पोल क़रार दिया है। चुनाव के लाइव परिणाम आप NS NOW पर देख सकते हैं। एग्ज़िट पोल पर क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया? पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट।

एग्ज़िट पोल पर क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया?

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएँगे। इससे पहले सीटों पर जीत के दावे को लेकर बयानबाजी जारी है। आखिरी चरण के मतदान खत्म होने के बाद एग्ज़िट पोल जारी किए गए। ज्यादातर टीवी चैनलों के एग्ज़िट पोल में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 400 के करीब सीटें दी गई है। इसे लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं ने कई तरह के बयान दिए हैं। 

एग्जिट पोल पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया 

एग्जिट पोल जारी होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने एग्ज़िट पोल पर कहा कि ये एग्ज़िट पोल नहीं है, इसका नाम मोदी मीडिया एग्ज़िट पोल है। ये मोदी जी का पोल है। इसके साथ ही उन्होंने सीटों को लेकर कहा कि सिद्धू मूसेवाला का गाना है। 295 हम 295 सीट जीतेंगे।

एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि एग्ज़िट पोल का आधार इविएम नहीं डीएम है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता। अखिलेश ने आगे कहा कि एग्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए। विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके। आज का ये भाजपाई एग्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था। आज इस एग्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है।

एग्जिट पोल पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

तो वही एग्ज़िट पोल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें एग्ज़िट पोल पर नहीं, जनता पर भरोसा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। एन डी ए जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में इंडिया गठबंधन को 20 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया। 

एग्जिट पोल पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया

आप सांसद संजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर 2021 का पश्चिम बंगाल का एग्ज़िट पोल साझा करते हुए लिखा पश्चिम बंगाल में 2021 का EXIT POLL देखिए सभी TV चैनल BJP को प्रचंड बहुमत से जीता रहे थे। आई मात्र 77 सीट। EXIT POLL तो BJP ऑफिस में बना है।



Post a Comment

Previous Post Next Post