OPS के बाद शिक्षामित्रों की मांगे जल्द हो सकती है पूरा, शिवकुमार शुक्ला ने बताई वजह



Utter Pradesh Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट बैठक में UP सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें 2005 से पहले नौकरी करने वालों के लिए पुरानी पेंशन के ऑप्शन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के शिक्षक OPS लागू होने से खुश हैं। वहीं अब अन्य विभाग के कर्मी जिन्होंने सरकार के सामने अपने प्रस्ताव को रखा था वो भी आशा लगा रहे हैं कि शायद सरकार द्वारा आगे उनके लिए भी अच्छा फैसला है। 


यूपी के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र लगातार सरकार के सामने अपनी बातों को रख रहे हैं तथा मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं, आइए पढ़ते हैं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने पुरानी पेंशन बहाली के बाद शिक्षामित्रों के लिए क्या कहा है.

क्या OPS के बाद शिक्षामित्रों की बारी?

Shikshamitra Samachar: UPPSS के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने पुरानी पेंशन लागू होने के बाद कहा "सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली का ऑप्शन दिया गया है कर्मचारियों, शिक्षकों को उसके लिए धन्यवाद सरकार को बधाई. 


क्यूँकी कहीं न कहीं हम लोग भी जुड़े थे उस आंदोलन में, मेरी सक्रिय भूमिका रही है और शर्मा जी और हमारा एक संयुक्त कार्यक्रम हुआ उसमें उन्होंने सब को साथ जोड़ा था और उसमे सभी कर्मचारियों के साथ बड़े आंदोलन का हिस्सा हम भी रहे है. बात शिक्षा मित्रों की करें तो सब लोग देख रहे हैं उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ लगातार कार्यक्रम और कुछ परिणाम की तरफ हम लोग बढ़े हैं, मुख्यमंत्री से उम्मीद करते हैं और उसके लिए हम लोग निरंतर मिलने-मिलाने का और बात रखने का प्रयास भी कर रहा है, उसमें हमारा संगठन और संगठन के पदाधिकारी और सुशील जी, मिश्रा जी है सारे लोग लगे है. 


माननीय मंत्री से मिलना-मिलाना लगातार लगा रखा है, कुल मिला के हम लोगों का एक ही सिस्टम चल रहा है की किसी समस्या का समाधान हो और जो अन्य समस्या है उसका निदान हो जिससे शिक्षामित्र अपना जीवन व्यापन अच्छे से कर सकें।"

क्या पुरानी पेंशन बहाली के तरह शिक्षामित्रों को मिल सकती है खुशखबरी?

Shikshamitra Manday News: इस पर शिवकुमार शुक्ला ने कहा "बिल्कुल मिलनी चाहिए और धीरे-धीरे सारी प्रक्रियाएँ पूरी होती हुई दिख रही है, चुनाव के बाद की बैठक में भी उसमें कई मुद्दों पर फैसला हुआ, 


अब हम लोगों का मुद्दा भी है और हमें लगता है की गंभीरता से सरकार ने उसको लिया है तो जल्द ही कुछ अच्छा होगा और इसी उम्मीद में हम लोग सरकार से मिल कर के काम करने का प्रयास भी कर रहे हैं, 


न्याय हो और अच्छा हो जिससे सभी लोगों का सकारात्मक रिजल्ट हो।"

Post a Comment

Previous Post Next Post