ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कितनी है सैलरी
यूपी के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र लगातार सरकार के सामने अपनी बातों को रख रहे हैं तथा मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं, आइए पढ़ते हैं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने पुरानी पेंशन बहाली के बाद शिक्षामित्रों के लिए क्या कहा है.
क्या OPS के बाद शिक्षामित्रों की बारी?
Shikshamitra Samachar: UPPSS के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने पुरानी पेंशन लागू होने के बाद कहा "सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली का ऑप्शन दिया गया है कर्मचारियों, शिक्षकों को उसके लिए धन्यवाद सरकार को बधाई.
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों को समान कार्य का समान वेतन दे सरकार, जनता दर्शन में योगी आदित्यनाथ से मिले शिक्षामित्र
क्यूँकी कहीं न कहीं हम लोग भी जुड़े थे उस आंदोलन में, मेरी सक्रिय भूमिका रही है और शर्मा जी और हमारा एक संयुक्त कार्यक्रम हुआ उसमें उन्होंने सब को साथ जोड़ा था और उसमे सभी कर्मचारियों के साथ बड़े आंदोलन का हिस्सा हम भी रहे है. बात शिक्षा मित्रों की करें तो सब लोग देख रहे हैं उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ लगातार कार्यक्रम और कुछ परिणाम की तरफ हम लोग बढ़े हैं, मुख्यमंत्री से उम्मीद करते हैं और उसके लिए हम लोग निरंतर मिलने-मिलाने का और बात रखने का प्रयास भी कर रहा है, उसमें हमारा संगठन और संगठन के पदाधिकारी और सुशील जी, मिश्रा जी है सारे लोग लगे है.
ये भी पढ़ें: यूपी में शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर
माननीय मंत्री से मिलना-मिलाना लगातार लगा रखा है, कुल मिला के हम लोगों का एक ही सिस्टम चल रहा है की किसी समस्या का समाधान हो और जो अन्य समस्या है उसका निदान हो जिससे शिक्षामित्र अपना जीवन व्यापन अच्छे से कर सकें।"
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों की मांगे चुनाव से पहले पूरी हो जाती तो क्या UP की सभी सीटें जीतती बीजेपी? उमा देवी ने क्या कहा
क्या पुरानी पेंशन बहाली के तरह शिक्षामित्रों को मिल सकती है खुशखबरी?
Shikshamitra Manday News: इस पर शिवकुमार शुक्ला ने कहा "बिल्कुल मिलनी चाहिए और धीरे-धीरे सारी प्रक्रियाएँ पूरी होती हुई दिख रही है, चुनाव के बाद की बैठक में भी उसमें कई मुद्दों पर फैसला हुआ,
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के लिए कमेटियां बना-बना के सरकार ने टाइमपास किया, जानें उमा देवी ने क्या कहा?
अब हम लोगों का मुद्दा भी है और हमें लगता है की गंभीरता से सरकार ने उसको लिया है तो जल्द ही कुछ अच्छा होगा और इसी उम्मीद में हम लोग सरकार से मिल कर के काम करने का प्रयास भी कर रहे हैं,
न्याय हो और अच्छा हो जिससे सभी लोगों का सकारात्मक रिजल्ट हो।"
Tags:
UP Shikshamitra News