Nitish Kumar और Tejashwi Yadav एक ही फ्लाइट से जा रहे दिल्ली, बैठक में होंगे शामिल


Nitish And Tejashwi Are Going To Delhi On The Same Flight, Big News For Lok Sabha Elections 2024: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है

  • लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है

  • बिहार के सीएम नीतीश आज दिल्ली पहुँचेंगे

  • NDA की बैठक में नीतीश कुमार लेंगे हिस्सा

  • तेजस्वी यादव भी आज दिल्ली पहुँचेंगे

  • नितीश तेजस्वी एक ही फ्लाइट से आ रहे दिल्ली

  • फ्लाइट में ही हो गया नितीश और तेजस्वी की मुलाकात

  • सुबह 10:40 पर दिल्ली के लिए रवाना हुए दोनों नेता

  • दिल्ली में आज NDA और I N D I A की बैठक है


एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंच रहे नीतीश और तेजस्वी

Bihar News: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रवाना हुए हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। आपको बता दे कि दोनों एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं। दिल्ली पहुंचकर नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होंगे तो तेजस्वी यादव I N D I A गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे।


फ्लाइट में मिलें नीतीश और तेजस्वी‌

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार NDA की बैठक के लिए 10:40 के फ्लाइट से जा रहें है ये फ्लाइट विस्तारा एयरलाइन्स की है, नीतीश उससे दिल्ली के लिए रवाना होंगे तो वही I N D I A गठबंधन की बैठक है उसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10:40 की विस्तारा फ्लाइट से ही रवाना होंगे। लेकिन यहाँ सबसे बड़ी ये है कि कई बड़े नेता जो है वो जब सार्वजनिक जगह पर नहीं मिल सकते हैं और अन्य जगह नहीं मिल पाते हैं तो वो लोग इस तरह से मिलते हैं। इन दोनों नेताओं के फ्लाइट में मिलने से कई बातें आ जाती हैं, फ्लाइट में एक से डेढ़ घंटे का समय रहेगा पटना से दिल्ली जाने के लिए तो उसमें कई विषयों पर बातें हो सकती हैं। जिस तरह से इंडिया गठबंधन के लोग फुल कॉन्फिडेंस में कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जो हैं वो इंडिया गठबंधन की तरफ आ सकते हैं तो देखना ये है कि फ्लाइट में जाते समय दोनों के बीच में बात होती है तो क्या बात होती है और क्या-क्या होता है?
अब तो उन दोनों के दिल्ली पहुंचने के बाद ही पता चलेगा जब दोनों दिल्ली पहुँचेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post