Mamta Banerjee |
All India Trinamool Congress, Mamata Banerjee News, Narendra Modi Swearing: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बनने जा रही है। ऐसे में नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही विपक्षी गठबंधन INDIA और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार मोदी की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी।
क्या है ममता बनर्जी का बयान
ममता बेनर्जी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कुछ ही दिनों में कई बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। कई बीजेपी के नेता बहुत परेशान और नाखुश हैं। ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बेनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 400 सीटों की बात करते थे वो अपने दम पर बहुमत भी नहीं ला सके।
ये भी पढ़ें: क्या Modi 3.0 में खत्म होगा मुस्लिम आरक्षण? NDA सरकार में कैसे पूरी होगी मोदी की गारंटी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने संकेत दिए कि इंडिया गठबंधन कभी भी केन्द्र की बागडोर अपने हाथ में ले सकता है। BJP पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग 400 सीटों की बात करते थे वो अपने दम पर बहुमत भी नहीं ला सके। उन्होंने कहा कि ऐसा मत सोचिए कि इंडिया गठबंधन ने अभी तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया तो कभी नहीं करेगा। हम बस इंतजार कर रहे हैं क्योंकि चीजें बदलती हैं। आखिरकार सरकार इंडिया की ही बनेगी, लेकिन NDA को कुछ दिन सरकार चला लेने दीजिए। कई बार सरकारें एक ही दिन टिकती हैं। कुछ भी हो सकता है कौन जानता है कि सरकार सिर्फ 15 दिन चले?
मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि ममता ने CAA को लेकर BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि CAA को रद्द करना ही होगा, हम संसद में ये मांग उठाएंगे। मैं माफी चाहती हूँ लेकिन गैर संविधानिक गैरकानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूँ। मेरी शुभकामनाएं देश के लिए रहेंगी। जो भी सांसद है उनसे कहूँगी कि आप अपनी पार्टी को मजबूत बनाएं।
हम पार्टी नहीं तोड़ेंगे लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से ही टूट होगी, आपकी पार्टी में लोग खुश नहीं है। उधर, TMC प्रमुख ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी।
हमें शपथ ग्रहण समारोह में कोई न्यौता नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि देश को बदलाव की जरूरत है।