Chandrashekhar Azad Won From Nagina Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने उत्तर प्रदेश में धमाल ही मचा दिया ये रिजल्ट एग्ज़िट पोल के आंकड़ों से काफी ज्यादा शॉकिंग है।
बड़ी बड़ी हॉट सीटों पर इंडिया गठबंधन ने बड़ा उलटफेर कर दिया। रायबरेली, अमेठी, मैनपुरी ही नहीं नगीना के नतीजे भी चौंकाने वाले रहे। हालांकि जिसके जीतने की उम्मीद थी वहीं जीता।
चंद्रशेखर आजाद आजाद समाज पार्टी के मुखिया को नगीना की जनता ने वहाँ की सियासी अंगूठी पहना दी, उन्होंने पहली बार नगीना से लोकसभा चुनाव लड़ा और पहली बार में उनका जादू चल दिया।
ये भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार होंगे INDI गठबंधन में शामिल, बनेंगे उपप्रधानमंत्री ? चुनाव में बड़ा उलटफेर
संसद तक पहुंचने में चंद्रशेखर आजाद कामयाब हो गए। उन्होंने करीब 1,00,000 वोटों के साथ नगीना में कब्जा जमा लिया। ये जीत भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की कड़ी मेहनत का नतीजा है। वहाँ की जनता से लगातार मिल रहे थे, उनकी समस्याएं सुन रहे थे और वोट भी मांग रहे थे। बता दें कि नगीना में पहले चरण में 19 अप्रैल को 59.54% मतदान हुआ था। जिसके परिणाम आज 4 जून को घोषित हुए हैं।
इस बार आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष को चुनौती देने के लिए बी जे पी ने ओम कुमार को खड़ा किया था तो सपा ने मनोज कुमार को मैदान में उतारा था। वहीं बसपा ने सुरेंद्रपाल को टिकेट दिया था लेकिन नतीजों में चुनौती देने वालों को मुँह की खानी पड़ी। नगीना सीट पर चन्द्रशेखर पहले नंबर पर और दूसरे नंबर पर बीजेपी और तीसरे पर सपा और बसपा चौथे नंबर पर रहें।