बक़रीद में नवाज़ और कुर्बानी को लेकर योगी सरकार का सख्त निर्देश | UP Bakrid News 2024


Uttar Pradesh, Yogi Sarkar Bakrid News: देश भर में 17 जून को बक़रीद मनाया जाएगा, जिसको लेकर के उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग का आदेश आया है, उत्तर प्रदेश में इस बार सड़क पर नवाज़ अदा ना की जाएं और निर्धारित जगहों पर ही कुर्बानी दी जाएं, इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग ने आदेश जारी किया है।


  • उत्तर प्रदेश में इस बार सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी बकरीद की नमाज 

  • निर्धारित जगहों पर ही दी जाएगी जानवरों की कुर्बानी

  • उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश 


अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशपाक सैफी ने बकरीद को लेकर विभाग और नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है कि "इस बार बकरीद में होने वाली नमाज के लिए सड़कों पर कोई जगह नहीं होगी। सड़क की जगह मस्जिदों में अलग अलग शिफ्ट में नमाज अदा कराई जाएगी।


इसके अलावा केवल कुछ जगहों पर ही कुर्बानी होगी।" पत्र में प्रशासन को कारवाई करने के लिए भी कहा गया है। और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशपाक सैफी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को आगाह किया है की अगर कोई सड़क पर नमाज़ पढ़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन हो सकता है।


वहीं जिन इलाकों में जानवरों की कुर्बानी दी जाएगी उन पर भी पुलिस की नजर रहेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post