Fact Check: मंदिर बनाने के बाद भी अयोध्या से हारी बीजेपी, भड़के सोनू निगम, हुए ट्रोल

Lok Sabha Election 2024, Faizabado, BJP lost the election from Ayodhya: 4 जून को जैसे जैसे शाम होती गई, लोकसभा चुनाव की सभी सीटों के परिणाम आने शुरू हो गए। इस बीच अयोध्या को लेकर बड़ी खबर देखने को मिली है। अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त हुई है। 


अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लल्लू सिंह चुनाव हार गए हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 31,000 से ज्यादा वोटों से ये चुनाव हराया है। आपको बता दें कि ये सीट सबसे प्रसिद्ध सीट थी क्योंकि इस साल ही अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था, राम मंदिर निर्माण से सबको लगा था की अयोध्या और उसके साथ साथ आस पास की सीटों पर भाजपा परचम लहराएगी। लेकिन जो लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आए हैं उसने सबको चौंका दिया है। राम मंदिर का निर्माण कराने वाली भाजपा ही लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट हार गई है, और इसके साथ साथ स्मृति इरानी जो अयोध्या के पास की सीट अमेठी से चुनाव लडी थी, 


बीजेपी उम्मीदवार स्मृति इरानी अमेठी से चुनाव हार गई साथ ही साथ ऐसी तमाम सारी सीटें देखने को मिली जहाँ पर भाजपा ने 2019 और 2014 में चुनाव जीता था लेकिन इस बार उन्हें वहाँ पर मात झेलनी पड़ रहा है।

बीजेपी को कम वोट मिलने पर सोनू निगम ने क्या कहा

सोनू निगम नाम के यूजर ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है
"जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!"
इस पोस्ट के बाद लोगों ने सोनू निगम को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन सच्चाई यह है कि यह अकाउंट बालीवुड सिंगर सोनू निगम का नहीं है। यह अकाउंट बिहार के एक वकील का है। जिनका नाम भी सोनू निगम है।

NDA की जीत पर नरेन्द्र मोदी ने क्या कहा 

नरेंद्र मोदी ने X प रपोस्ट करते हुए लिखा है
"देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post