Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के दिए गए बयान हमेशा सुर्खियां बटोर लेते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी गलियारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया गया बयान काफी सुर्खियों में है।
सीएम केजरीवाल ने कहा था कि तीसरी बार सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी कुर्सी छीन लेंगे।
अमित शाह ने दिया जवाब
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि साल 2022 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अदावत को नकार दिया था। अमित शाह ने कहा था 'ऐसा कुछ भी नही हैं लोग सिर्फ बात करते हैं, उन्होंने बताया था कि मेरे और योगी आदित्यनाथ जी के बीच में ऐसी कोई चीज नहीं है, हम लोग हर रोज साथ बैठते हैं,
आज भी हम आप लोगों से पहले मैं उनके साथ बैठा था और चुनाव को लेकर क्या रणनीति रहनी चाहिए, इस पर विस्तार पूर्वक बातचीत की थी।
बीजेपी के हार्डकोर लाइन पर खरे उतरे योगी आदित्यनाथ
राजनीति के विषेशज्ञों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दुत्व का सबसे बड़ा चेहरा बनके उभरे हैं। बीजेपी का कोर वोटर हिंदू जो हिंदुत्व में विश्वास करता है वो योगी आदित्यनाथ को अपना नेता मानते है साथ ही हिंदुत्व की जो बीजेपी में हार्डकोर लाइन है,
उसपर योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से खरे उतर रहे हैं। इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ की पहचान एक फायर ब्रांड नेता के रूप में होती है।