Utter Pradesh Primary School Cook Uniform: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में तैनात रसोइयों को अब ड्रेस में ड्यूटी करनी होगी। बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के मिड-डे-मील वितरण के लिए तैनात रसोइयों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। इसके तहत अब रसोइयों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के मिड-डे-मील बनाने में साफ़ सफ़ाई पर काफी फोकस किया जाता है। लिहाजा ड्रेस कोड स्कूलों में पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए ही नहीं होगा, बल्कि,उनके लिए मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइया भी ड्रेस में ड्यूटी करते दिखेंगे।
यूपी रसोइया का ड्रेस (UP Rasoiya Dress)
परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइया को सरकार ने अब उनके ड्रेस में आने का निर्देश दिया है, जिससे अब वह अलग से पहचाने जा सकेंगे।
नई व्यवस्था के ड्रेस कोड में महिला रसोईया विशेष रंग की साड़ी में और पुरुष विशेष रंग की पैंट और शर्ट पहन कर ही विद्यालय में ड्यूटी करेंगे। पुरुष रसोइयों को भूरे रंग का पैंट और बादामी रंग की शर्ट और महिला रसोइयों को भूरे रंग की साड़ी पहननी होगी। नई ड्रेस को खरीदने के लिए धनराशि रसोइयों के खातों में भेजी जा रही है। यह ड्रेस व्यवस्था लागू कर दी गई है।
नए ड्रेस के लिए रसोइयों के खाते में आएगी धनराशि
नए ड्रेस को खरीदने के लिए प्रत्येक रसोइये को 500-500 रुपये दिए जाएंगे।
शासन ने नई साड़ी खरीदने के लिए प्रति रसोइया 500 रुपये की दर से धनराशि उपलब्ध कराई है।