Uttar Pradesh Weather Update, उत्तर प्रदेश: कुछ दिनों पहले हल्की बारिश के बाद मौसम में नमी पाई गई थीं, मौसम सुहाना हो गया था, तथा बारिश से लोगों को गर्मी से काफी निजात मिला था, लेकिन मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल लिया है। 6 से 12 मई तक अधिकतम तापमान में कुछ कमी आई थी। लेकिन फिर से मौसम ने अपना रुख़ बदल लिया है, पारा चढ़ चुका है और तेज धूप वाली गर्मी लोगों को झुलसा रही है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों के लिए (17 से 19 मई) भीषण लू चलने की संभावना जताई है।
यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। बारिश होने की संभावना नहीं है और न ही आंधी चलेगी। वहीं प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने के आसार हैं। इसके साथ ही 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही 19 मई तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।