SantKabirNagar: भीषण गर्मी के दृष्टिगत विद्यालयों का समय बदला, 11 बजे होगी बच्चों की छुट्टी


SantKabirNagar School Timings Changed: संतकबीरनगर जनपद में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के हित में जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने सभी बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों के समय अवधि को बदल दिया है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के आधार पर जनपद में बढ़ते तापमान को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य सुबह 7:30 से 11 बजे तक संचालित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सोलर पैनल लगवाकर फ्री में बिजली पाएं, ऐसे करें Apply 

 
उक्त शैक्षणिक अवधि के पश्चात लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 एवं शैक्षिक सत्र 2024 - 25 में नवीन नामांकन/शारदा अभियान आदि को देखते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारी विद्यालय के निर्धारित समय दोपहर 01:00 बजे तक उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करेगें।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का उठाएं लाभ, यहां देखें डिटेल

 
उन्होंने उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग अधिकारी को दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post