झोलाछाप ने 5 मिनट में लगाए चार इंजेक्शन, बच्चे की मौत

झोलाछाप ने 5 मिनट में लगाए चार इंजेक्शन, बालक की मौत क्लीनिक पर पहुंच परिजनों ने किया हंगामा, नाना के घर आया था कुलदीप

Utter Pradesh, Barabanki News: झोलाछाप के इलाज से सोमवार को सुबेहा, बाराबंकी के एक बच्चे की जान चली गई। मां का आरोप है कि बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे झोलाछाप के पास ले गई थी, जहां पर इलाज़ के लिए झोलाछाप ने बच्चे को 5 मिनट में 4 इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन लगने के बाद देखते ही देखते बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ गई। जब तक परिजन इलाज के लिए कहीं और ले जाते बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

5 मिनट में लगाए 4 इंजेक्शन, जानें पूरी घटना

अमेठी जिले के कस्बा इन्हौना की रहने वाली रिंकी अपने सात वर्षीय पुत्र कुलदीप के साथ एक सप्ताह पूर्व अपने मायके कस्बा सुबेहा के वार्ड हसनपुर में अपने पिता जियालाल गौतम के घर आई थी। शनिवार को बच्चों के साथ खेलते समय अचानक कुलदीप की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद मां और नाना ने बच्चे को इलाज के लिए कस्बे में स्थित एक क्लीनिक पर ले गए। जहां पर इलाज किया गया, लेकिन कोई राहत ना मिलने पर सोमवार को एक बजे परिवारजनों ने दोबारा उसका इलाज कराने के लिए पहुंचे। कुलदीप के नाना जियालाल का आरोप है कि बच्चे के इलाज के दौरान झोलाछाप ने पांच मिनट में चार इंजेक्शन लगाए और घर ले जाने को कहा। घर पहुंचने से पहले ही बालक की हालत बिगड़ने लगी और जब तक लोग दूसरी जगह पर ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। इसके बाद सभी लोगों ने क्लीनिक पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। मां रिंकी के तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। 
एसएचओ गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीएचसी सुबेहा अधीक्षक डॉ. ओपी कुरील ने बताया कि इलाज करने वाले डॉक्टर के पंजीकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जांच करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post