भीषण गर्मी, लूं व प्रतिदिन तापमान में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर आठवीं तक के सभी विद्यालयों में पठन - पाठन स्थगित कर छुट्टी कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा छात्रों का ग्रीष्मावकाश तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी द्वारा लू के मद्देनजर आठवीं तक के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं स्कूल नियमित खुलेंगे, लेकिन सिर्फ अध्यापकों को ही उपस्थित रहना होगा।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि जिले में तापमान रोजाना बढ़ रहा है, लूं और भीषण गर्मी से तबीयत बिगड़ने का अंदेशा है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा-1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 मई से ग्रीष्मावकाश होने तक बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। उन्हें विद्यालयों में सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक उपस्थित रहना होगा।
बताया कि लोकसभा व दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव, छात्र नामांकन, डीबीटी, यू-डायस व अन्य विभागीय कार्यों का संपादन होता रहेगा। बता दें कि 20 मई से परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश होता है।