बिना UAN नंबर के जाने की PF Account में कितने रूपए जमा हैं, एक मैसेज भेजकर जाने PF Balance

PF Balance without UAN Number : PF यानी प्रोविडेंट फंड मैं कितना बैलेंस है, जानने के लिए अब आपको अपना UAN नंबर याद रखना जरूरी नहीं है। बस आपको अपना फोन उठा कर एक मैसेज भेजना है। और आप अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। आइए आपको बताते हैं की किस तरह आप केवल एक मैसेज भेज कर ही अपने PF Account की जमा राशि जान सकते हैं। तो आइए Balance जानने की बिल्कुल आसान प्रक्रिया को जानते हैं।


मैसेज भेज कर ऐसे जाने PF बैलेंस

सबसे पहले हम आपको बता दें की PF कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है। यहां से अपना पैसा निकालने के लिए आपकी उम्र कम से कम 58 साल होनी चाहिए. अब बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को जानते हैं। सबसे पहले आपको अपना फोन लेना है और 7738299899 इस नंबर पर एक मैसेज भेजना होगा। ध्यान रहे कि इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज करें।
मैसेज बाक्स में "EPFOHO UAN" टाइप करें।
UAN नंबर डालने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा के लिए एक कोड डालें।
जैसे अगर हिंदी में जानकारी लेनी हो तो "EPFOHO UAN Hin" टाइप करें और भेज दें।
अब आपके मैसेज इनबॉक्स में आपका पीएफ बैलेंस प्राप्त हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post