Delhi CM Arvind Kejriwal arrested by ED: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है। जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद केजरीवाल को ED ने उनके सरकारी आवास पर से ही आबकारी नीति मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
अरविंद केजरीवाल पर नई एक्साइज़ पॉलिसी की आड़ में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जिस शराब घोटाला भी कहा जा रहा है। इसके लिए बार-बार उन्हें प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ के लिए समन भी जारी किया जा रहा था। इस केस में पहले भी दिल्ली सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इसमें अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भी शामिल हो गई है।
अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे
आम आदमी पार्टी की नेता अतिसी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली हैं मुख्यमंत्री थे दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे। किसी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो जेल से सरकार चलाएंगे।
अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा की कोई मुख्यमंत्री बगैर इस्तीफा दिए जेल से सरकार चलाएगा।