UPP Paper Leak! यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

X पर ट्रेंड


UPP Paper Leak! यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब यह अफवाह है या नहीं, इस पर जांच जारी है, फिलहाल 18 फरवरी की रात्रि तक X पर #UPP_Paper_Leak हैजटैग के साथ 7 लाख से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर यह चर्चा कभी से बना हुआ है। 
हर जगह पेपर लीक के कथित वीडियो और स्क्रीनशॉट वायरल किए रहे हैं। हैजटैग ट्रेंड करने के साथ ही अभ्यर्थी पुनः परीक्षा कराने की मांग भी कर रहे हैं। 

इस मामले में अब न्याय यात्रा लेकर उत्तर प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव का पोस्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पोस्ट

हालांकि बोर्ड ने इसे अफवाह बताया है। बोर्ड ने भी एक X पोस्ट (ट्वीट) कर अभ्यर्थियों को इस विषय में बताया है। बोर्ड ने इन खबरों को असत्यापित करार दिया है। बोर्ड ने कहा है कि टेलीग्राम पोस्ट को एडिट कर अभ्यर्थियों में यह भ्रम फैलाया जा रहा है। साथ ही बोर्ड ने यह भी कहा की उत्तर प्रदेश पुलिस और बोर्ड खुद इसकी जांच कर रहे हैं। अभ्यर्थियों को आश्वस्त करते हुए बोर्ड ने कहा कि यूपी पुलिस की सहायता से इसकी जांच कराई जाएगी।


साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post