मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए गोरखनाथ मंदिर प्रभारी से मिला शिक्षामित्र संघ | Shikshamitra News



उत्तर प्रदेश का शिक्षामित्र अपनी समस्याओं के निवारण के लिए शासन को मांग पत्र देते आए हैं, कई बार शिक्षामित्रों के अपने आत्मसम्मान के लिए धरना प्रदर्शन भी किया है। वहीं इस बार सरकार ने शिक्षामित्रों की समस्याओं के निस्तारण के कमेटी का गठन कर दिया है तथा कमेटी और शिक्षामित्रों के बीच बातचीत में जिस प्रस्ताव पर फैसला होगा, सरकार प्रस्ताव के द्वारा शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करेगी। इसी क्रम शिक्षामित्र लगातार सरकार के अधिकारियों के साथ तालमेल बना रहे हैं तथा जल्द ही योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिक्षामित्रों की समस्याओं के हल के आश में हैं।

मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए गोरखनाथ मंदिर प्रभारी से मिला शिक्षामित्र संघ

आज दिनांक 26-2-2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों संघ के महामंत्री सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंचे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर के प्रभारी के साथ मुलाकात कर शिक्षामित्रों की पीड़ा और दर्द के बारे में अवगत कराया। संघ ने शिक्षामित्र संबंधित सभी सूचनाओं और परेशानियों से अवगत कराया तथा उन्हें बताया है कि शिक्षामित्रों के लिए चार सदस्यीय कमेटी बन गई है तथा मंदिर के प्रभारी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने का आग्रह किया। जिसके बाद सुशील कुमार ने सभी शिक्षामित्रों को दिलासा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान होगा। संघ की मुलाकात जल्द ही मुख्यमंत्री से होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post