शिक्षामित्र |
जल्द जारी हो सकता है शिक्षामित्र का मानदेय
शिक्षामित्र के एक संगठन आदत से समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने मंगलवार को लखनऊ जाकर परियोजना कार्यालय में मानदेय की जानकारी ली। जानकारी के बाद उन्होंने शिक्षामित्र को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के मानदेय का केंद्रांश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा की वजह से अधिकांश अधिकारियों के व्यस्त रहने के कारण मानदेय के लिए प्रदेश का अंशदान निर्धारित नहीं हो पाया है। जल्द ही राज्य के अंशदान की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
तीन से चार दिन में मिल सकता है मानदेय
जितेंद्र शाही ने बताया कि तीन से चार कार्य दिवसों के अंदर शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए राज्य के अंशदान की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। केंद्र सरकार ने पहले से ही अपना केन्द्रांश जारी कर दिया है। हमें बताया कि जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मानदेय भुगतान के लिए जनपदवार बजट आवंटित कर दिया जाएगा।