Tips To Remove Dandruff At Home: आजकल बालों की समस्याओं से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक दोनों परेशान हैं, डेंड्रफ बहुत ही जिद्दी होते हैं जिन्हें हटाना बहुत ही मुश्किल होता है। आज आप डैन्ड्रफ की समस्याओं से बचने तथा उसके उपचार करने के प्राकृतिक उपाय तथा उन चीजों को जानेंगे जिसके इस्तेमाल से डैन्ड्रफ की समस्या से निजात पाया जा सकता है। इन प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से डैन्ड्रफ को खत्म किया जा सकता है साथ ही बालों को मुलायम, मजबूत और चमकदार बनाने के साथ ही अन्य फायदे भी मिलेंगे।
आज आप 7 प्राकृतिक चीजों को जानेंगे जिसके इस्तेमाल से आप बालों के डैंड्रफ को दूर करने के साथ ही अपने बालों को मजबूत, चमकदार और मुलायम बना सकते हैं।
दही के इस्तेमाल से दूर करें बालों की समस्या
अधिकतर घरों में हम दही का उपयोग खाने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दही के इस्तेमाल से डैन्ड्रफ को दूर किया जा सकता हैं। आप दही के स्कैल्प को अपने बालों पर लगाएं तथा 20 मिनट के बाद अपने सिर को गुनगुने पानी से धो लें।
बालों में करें एलोवेरा का उपयोग
एलोवेरा का उपयोग त्वचा को नरम, साफ वा मुलायम बनाने के लिए किया जाता है, त्वचा के साथ ही आप एलोवेरा जेल का उपयोग बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए कर सकते है। एलोवेरा जेल को अपने सर पर हल्के हाथों से मसाज करें और 30 मिनट बाद धों लें।
सेब के सिरका का उपयोग
सेब के सिरके का उपयोग आप बालों में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए कर सकते हैं। आप सेब के सिरके को पानी में मिलाकर 20 मिनट तक लगा के रखें तथा 20 मिनट बाद इसे धों लें।
मीठा सोडा का उपयोग
मीठा सोडा को खानें का सोडा भी कहा जाता है, आप बेंकिंग सोडा को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप मीठा सोडा को पानी में मिलाकर इसके स्कैल्प को सर्कुलर मोशन में मसाज करें। बालों पर लगाने के 10 मिनट बाद धो लें।
बालों में आंवले का उपयोग
आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है, आप आंवले के पाउडर के इस्तेमाल से डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं। आंवले के पाउडर में भी विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है, जिससे बालों को बहुत लाभ होता है। आंवला के पाउडर का पेस्ट बनाकर आप अपने बालों पर लगा सकते हैं, जिसे लगाने के कुछ देर बाद इसे धों लें।
चाय के पेड़ की तेल का उपयोग
टी ट्री आयल का इस्तेमाल आप बालों पर कर सकते हैं। इसके लिए आप चाय के पेड़ की तेल को नारियल तेल की तरह तेल में मिला लें और अपने सिर में मालिश करें। इस तेल को बालों में 20 मिनट लगाने के बाद धों लें।
बालों में नींबू रस का उपयोग
नींबू का उपयोग इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखने के साथ ही पाचनतंत्र को कारगर बनाएं रखने के लिए किया जाता है। वज़न को कम करने के लिए भी नींबू पानी पीने की सलाह दी जाती है, इसके साथ ही आप नींबू के रस का इस्तेमाल बालों में भी कर सकते हैं। नींबू के रस को थोड़ा सा पानी मिलाकर इसके मिश्रण बना लें तथा शैम्पू करने के बाद मिश्रण से बालों को धों लें। नींबू का यह मिश्रण आपके स्कैल्प को साफ करने में मदद करता है और सिर की त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद करता है।
Tags:
Helth