सिद्धार्थनगर महोत्सव 2024 का शुभारंभ |
28 जनवरी को सिद्धार्थ नगर में चल रहे पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव समारोह का शुभारम्भ हो गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद जगदंबिका पाल, कपिलवस्तु के विधायक श्याम धनी राही, शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा के साथ ही जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और एसपी प्राची सिंह भी मौजूद रहीं।
महोत्सव में आएंगे ये कलाकार
सिद्धार्थनगर महोत्सव के शुभारंभ के बाद से ही 5 दिनों तक कलाकारों का आगमन होता रहेगा। पहले दिन 28 जनवरी को भजन संध्या में 'राम आएंगे' गीत की गायिका स्वाती मिश्रा अपने भजनों से माहौल भक्तिमय करेगी।
दूसरे दिन 29 जनवरी को गायिका रेणुका पवार गीत गाकर समां बधेंगी। इसी दिन जिमनास्टिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा
वहीं तीसरे दिन 30 जनवरी को सबीना अदीम, गौरी मिश्रा, अंकिता सिंह व सौरभ सुमन जैन कवि सम्मेलन में कविताओं से जनता का दिल जीतेंगे।
31 जनवरी को चौथे दिन गजल गायक कुमार सत्यम महफिल में समा बांधेंगे और इसी दिन बॉलीवुड नाइट में गायक कैलाश खेर की गायकी से दर्शक झूम उठेंगे।
पांचवें दिन 1 फरवरी को भोजपुरी नाइट में अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीतेंगी।
इन सभी कार्यक्रमों के अलावा महोत्सव में तमाम विभागों और स्कूली बच्चों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। साथ ही स्थानीय कलाकार भी अपनी कला को प्रस्तुत करते दिखेंगे।