Shikshamitra News: दिल्ली में शिक्षामित्रों की मुख्यमंत्री से मुलाकात संभव! शिक्षामित्र संघ ने दी जानकारी

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात करते शिक्षामित्र
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात करते शिक्षामित्र 
Uttar Pradesh Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र लंबे समय से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयत्न कर रहे हैं, आगामी चुनाव को देखते हुए शिक्षामित्रों के कई संगठन लगातार सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा-परिचर्चा करके अपनी मांगों तथा समस्याओं से सरकार को अवगत करा रहे हैं, वहीं 18 जनवरी को सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के साथ शिक्षामित्रों की मीटिंग भी हुई है, जिसमें सरकार द्वारा सकारात्मक बात कही गई। 

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 28/01/24 को मिर्जापुर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह जी से मुलाकात किया और शिक्षामित्रों की मांगों और समस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिस पर राष्ट्रीय महासचिव अरूण कुमार सिंह द्वारा बहुत ही सकारात्मक जवाब दिया गया तथा उन्होंने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया कि आप लोगों के समस्याओं को मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूंगा और जल्द ही दिल्ली में मुलाकात के लिए समय दूंगा।

जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात कर शिक्षामित्रों का कार्य शासन स्तर पर क्या हो रहा है? के बारे में पूछा। जिसपर मंत्री अनिल राजभर द्वारा शिक्षामित्र पदाधिकारियों को आश्वस्त कराया गया और कहा गया 'आपका कार्य हो रहा है क्योंकि आप लोग अब सही रास्ते पर चल रहे हो'। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के वाराणसी जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post