लखनऊ: प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र ( UP Shikshamitra ) एक दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर हर जिले में ज्ञापन देकर सरकार के सामने अपनी मांग रखेंगे। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षामित्रों से अपील की है कि वो जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना मांग पत्र प्रेषित करेंगे।
ये हैं शिक्षामित्रों की प्रमुख मांगे
आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी ज्ञापन पत्र में शिक्षामित्रों की प्रमुख मांगों का भी जिक्र किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से 4 मांगे सरकार से की गई हैं।
- 1. संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार ‘समान कार्य के लिए समान वेतन’ लागू करते हुये स्थायी सेवा नियमावली बनाकर एक लाख पचास हजार शिक्षामित्र परिवार को जीवनदान देने की कृपा करें।
- 2. शिक्षा मित्रों को पूर्व की भाँति मूल विद्यालय वापसी का आदेश किया जाये।
- 3. महिलाओं, को उनकी ससुराल के विद्यालय में भेजा जाय।
- 4. मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को यथोचित सरकारी नौकरी/मुआवजा दिया जाये।
सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे शिक्षामित्र
आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिसंबर को होने वाले ज्ञापन कार्यक्रम में बदायूं जिले के शिक्षामित्र सामूहिक अवकाश लेकर ज्ञापन देने के साथ ही जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
w.nsnow.in/shikshamitra-of-up-will-submit-the-gayp