Shikshamitra Online Teblet Attendance : उत्तर प्रदेश के समस्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सरकार द्वारा टेबलेट वितरण किया गया है, इस टेबलेट से सरकार शिक्षकों की सभी जानकारियां इकट्ठा करेगी। खासकर शिक्षकों की समय से उपस्थिति – अनुपस्थिति भी इसी टेबलेट से दर्ज़ की जाएगी। शिक्षकों का सुबह समय पर आना तथा शाम को छुट्टी के समय पर जाना फोटो के साथ दर्ज होगा। टेबलेट में आनलाइन उपस्थित दर्ज होने से शिक्षकों की विद्यालय में लेट लतीफी तथा अन्य शिक्षक द्वारा हस्ताक्षर बना देने जैसी बहुत सारी गतिविधियों पर अब प्रतिबंध लगेगा तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ को विद्यालय में समय पर उपस्थित होना पड़ेगा। टेबलेट में आनलाइन हाजिरी लगाने से कुछ शिक्षकों, शिक्षामित्रों को दिक्कत भी हो रही है खासकर वो शिक्षक, शिक्षामित्र जिनका घर विद्यालय से दूर है या फिर विद्यालय पर समय पर आने जाने का कोई संसाधन नहीं हैं।
आनलाइन टेबलेट हाजिरी से शिक्षकों, शिक्षामित्रों को हो रही परेशानी
आपकों बता दे कि विद्यालय को टेबलेट मिलने के बाद समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों की उपस्थिति, समय पर विद्यालय आना या ना आना उसमें दर्ज होगा, प्रदेश के कई विद्यालयों में नियुक्त कुछ शिक्षक अपने निवास स्थान से 80 से 100 किलोमीटर दूर विद्यालय में कार्यरत हैं जिन्हें समय पर विद्यालय पहुंचने में लेट हो जाता है, तथा समय से पहले उन्हें घर के लिए निकलना पड़ता है, टेबलेट मिलने से अब उन्हें समय से विद्यालय पहुंचना पड़ेगा अन्यथा उन्हें संस्पेंड जैसी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसी कारण शिक्षक, शिक्षामित्र इस टेबलेट से हाज़िरी का विरोध कर रहें हैं, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा है कि शिक्षामित्र इतने अल्प मानदेय में 80 से 100 किलोमीटर दूर शिक्षण कार्य कर रहे हैं, इसलिए शिक्षामित्र इस आनलाइन टेबलेट हाजिरी का विरोध करेंगे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार ने किया आनलाइन टेबलेट हाजिरी का विरोध
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि ” प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों बहनों से सादर अनुरोध है कि इतने अल्प मानदेय और 80/ 100 किलोमीटर दूर विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्र ऑनलाइन हाजिरी का पुरजोर विरोध करेंगे यह संघ द्वारा निर्णय लिया गया है।
इसके संबंध में आज ही संगठन के द्वारा पत्र माननीय मंत्री बेसिक शिक्षा, श्रीमान प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमान महानिदेशक बेसिक शिक्षा , श्रीमान निदेशक बेसिक शिक्षा को देकर के अवगत करा दिया जाएगा।। जब तक शिक्षामित्र के समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो जाता है तब तक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का आह्वान है कि प्रदेश की समस्त शिक्षामित्र भाई-बहन पूर्ण रूप से शिक्षण कार्य में सहयोग करें और पूर्व की भांति अपनी उपस्थिति पंजिका पर दर्ज करें समस्याओं के निस्तारण के बाद हम सब लोग इस पर विचार करेंगे।
आप सब संगठन का सहयोग करते रहें निश्चित रूप से हम लोग अपनी सफलताओं की तरफ बढ़ रहे हैं और बढ़ेंगे परंतु हमारे तमाम साथी अब जागृत हो गए हैं और भावनाओं में आकर के अपने-अपने हिसाब से पुनः शिक्षामित्र की बात को प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं।
मैं चाहता हूं एक मांग जो पूरे प्रदेश के आम शिक्षा मित्रों के मत से जनमत के आधार पर 18 अक्टूबर को प्रस्तुत किया गया है उसी पर सभी को ध्यान केंद्रित रखना चाहिए ।
बात आगे बढ़ी है तो समय देकर के एक बार अधिकारियों और सरकार के साथ वार्ता करके अपनी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करना हैं ।। हम भी कर रहे हैं सबको भी करना चाहिए यदि निस्तारण नहीं होता है तो पुनः लखनऊ की सरजमीं पर पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र भाई-बहन एकत्रित होंगे । यह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा पूर्व में ही घोषित कर दिया गया है। आगामी जो धरना होगा वह एक आक्रामक एवं लंबे धरने के लिए जाना जाएगा ।