Earthquake News: भूकंप न्यूज: उत्तर प्रदेश, दिल्ली बिहार सहित देश के कई जगहों पर देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके रात 11:32 से 11:34 के बीच महसूस हुए, भूकंप की गति राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के द्वारा 6.4 मांपी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की गति तेज होने के कारण लोगों आनन फानन में अपने अपने घरों से बाहर निकले और मैदान में आकर खड़े हो गए, वहीं भूकंप आने के कुछ देर पहले लोगों के मोबाइल फोन पर नोटिफिकेशन द्वारा अलर्ट आ गया था। वहीं देर रात तक लोग अपने घरों के आस पास के मैदान, पार्कों में परिवार सहित खड़े दिखाई दिए। भूकंप का केन्द्र नेपाल देश था, नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर जिले में लोगों ने बताया कि ‘भूकंप बहुत तेज था, हम परिवार के साथ सोने जा रहे थे, अचानक किचन में बर्तन गिरने लगे, मोबाइल पर नोटिफिकेशन आया पर उसे गंभीरता से नहीं लिया, वहीं भूकंप के डर के कारण हम देर रात तक घर के बाहर ही रहे।
नेपाल में जनहानि की खबर
हालांकि भूकंप का केंद्र नेपाल में था। तो भूकंप के सबसे तेज झटके नेपाल में महसूस किए गए। नेपाल की जाजरकोट में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। और कई लोगों को चोट लगने की भी खबर है।
भूकंप आने का मोबाइल पर आया नोटिफिकेशन
आपको बतां दें Android Earthquake Alart System द्वारा भूकंप आने के 2-3 मिनट पहले नोटिफिकेशन दिया गया, कुछ लोगों के पास नोटिफिकेशन देर में आया। भूकंप आने के बाद लोगों ने बताया कि ‘हमें जानकारी नहीं थी कि भूकंप आने के पहले ऐसा नोटिफिकेशन आएगा और हमने नोटिफिकेशन देखा पर उसे अनदेखा कर दिया’ कुछ लोगों ने उस नोटिफिकेशन मैसेज को पढ़ा पर उसे पहले जैसा चेकिंग मैसेज समझ कर इग्नोर कर दिया। लोगों के मोबाइल पर आए मैसेज में लिखा था ‘Expect light Saking. initial estimate M5.7 about 125.1 miles away’