Shikshamitra News: शिक्षामित्रों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, संदीप सिंह ने दिया इशारा


Shikshamitra News: शिक्षामित्र को जल्द ही सरकार द्वारा बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, शिक्षा मंत्री ने गोरखपुर में इस संबंध में अपनी बात को कहा है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र अपनी मांगों को मनवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है, शिक्षामित्र लगातार धरना प्रदर्शन, मांग पत्र के माध्यम से सरकार के सामने अपनी बातों को रख रहे हैं, इसी क्रम में शिक्षामित्रों नें 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के नेतृत्व में बड़ा धरना प्रदर्शन रखा था, जिसमें लखनऊ के इको गार्डन में शिक्षामित्र आर या पार की लड़ाई लड़ने के लिए लगभग 1 लाख की संख्या में इकट्ठा हुए तथा धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा, 18 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करते हुए शिक्षामित्रों ने सरकार को 3 बजे तक का समय दिया, अगर सरकार 3 बजे तक कोई फैसला नहीं करती है तो शिक्षामित्रों ने विधानसभा घेराव की योजना बनाई तथा जेल भरो आंदोलन की बात कहीं। वहीं शिक्षामित्रौं ने ठान लिया था कि जब तक सरकार कोई फैसला नहीं करेंगी शिक्षामित्र घर नहीं जाएंगे, लखनऊ में ही डट कर धरना करेंगे।

सरकार ने मीटिंग के लिए शिक्षामित्रों को बुलाया

शिक्षामित्रों द्वारा लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन तथा 3 बजे तक का अल्टिमेटम देने के बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ को सरकार द्वारा मीटिंग के लिए बुलाया गया, जिसमें शिक्षामित्र संबंधित कोई सार्थक बात नहीं हुई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने विधानसभा घेराव की बात कहीं। वहीं पुनः फ़िर सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को बुलाया गया जिसमें सरकार द्वारा कहा गया कि शिक्षामित्र प्रकरण पर कमेटी गठित कर दी गई है जल्द ही शिक्षामित्रों के मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा। वहीं शाम को शिक्षामित्र इको गार्डन से निकलकर लखनऊ के सड़क पर उतरे तथा धरना प्रदर्शन किया, लाखों की संख्या में शिक्षामित्र सड़क पर बैठ गए जिसके कारण पुलिस प्रशासन को रूट डायवर्ट करवाना पड़ा। कमेटी गठित होने की बात को मानकर शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया तथा अगर सरकार द्वारा जल्द फैसला नहीं लिया गया तो पुनः धरना प्रदर्शन की बात कहीं गई।

शिक्षामंत्री संदीप सिंह ने शिक्षामित्र संबंध में कहीं ये बात

कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह के शिक्षा मंत्री बनने के बाद शिक्षामित्रों में आशा की किरण जल गई थी, क्योंकि कल्याण सिंह ने ही शिक्षामित्र का पद बनाया तथा उसमें नियुक्तियां करवाई थी। संदीप सिंह के शिक्षा मंत्री बनने के बाद शिक्षामित्रों ने उनसे मिलकर बधाई दिया तथा मांग पत्र सौंपा था, पिछले बुधवार को गोरखपुर के सर्किट हाउस में बीटीसी प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करते हुए शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के बेहतरी के लिए विचार कर रही है, सरकार लगातार शिक्षकों का प्रमोशन तथा प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए कार्य कर रही है, सरकार द्वारा शिक्षकों के पारस्परिक तथा सामान्य समायोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। ये बातें प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बुधवार को जब शिक्षा मंत्री से सर्किट हाउस में मुलाकात की तब कहीं गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post