Emergency Alert Massage: मोबाइल में अचानक आ जा रहा है अलर्ट ध्वनि के साथ नोटीफिकेशन, क्या क्या है यह नोटिफिकेशन और क्यों और किसके द्वारा भेजा जा रहा है ऐसा नोटिफिकेशन। दरअसल धीरे धीरे करके देश के सभी हिस्सों में चाहे वो गांव हो या शहर, सभी के मोबाइल फोन में एक – एक करके अलर्ट अलार्म ( Emergency Alert Alarm ) बजने लगा। मोबाइल का इंटरनेट बंद हो या खुला हो, मोबाइल में सिम कार्ड हो या ना हो, अलार्म बजने लग रहा है जिससे मोबाइल यूजर्स को कुछ समझ में नहीं आ रहा है, इस अचानक बजने वाले अलार्म से कहीं कुछ खतरा तो नहीं? बिना किसी पूर्व सूचना के बजने वाला यह अलार्म लोगों को दहशत में डाल दिया! तो आज हम बताएंगे इस अलार्म की पूरी सच्चाई और इसका महत्व
क्या है पूरा मैसेज
भारत सरकार द्वारा यह अलर्ट मैसेज पिछले कुछ महीनों में कई बार भेजा जा चुका है, जिसमें ‘इमरजेंसी अलर्ट’ जैसी नोटिफिकेशन अचानक स्क्रीन पर आ जाती है और फोन जोर जोर से वाइब्रेट के साथ बजने भी लगता है। अलर्ट मैसेज में इसे भारत सरकार द्वारा भेजा बताया गया है।
दरअसल भारत सरकार ( Indian Government ) की ओर से पिछले कुछ महीनों में इस तरह के मैसेज और अलर्ट कई बार भेजे जा चुके हैं। इसमें ‘इमरजेंसी अलर्ट’ जैसी नोटिफिकेशन आती है और फोन जोर से बजने लगता है या फिर वाइब्रेट होने लगता है। अलर्ट मैसेज में ही लिखा होता है कि इसे भारत सरकार की ओर से भेजा गया है। पूरे मैसेज में लिखा होता है “यह मैसेज भारत के दूरसंचार विभाग ( Department of Telecommunication ) द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज ( Sample Testing Massage ) है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।”
आखिर क्यों भेजा जा रहा है इमरजेंसी अलर्ट मैसेज
यह मैसेज भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा भेजा जा रहा है, दूरसंचार विभाग ने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम ( Emergency Alert System )को तैयार किया है, जिसका अभी प्रशिक्षण किया जा रहा है, प्रशिक्षण के तौर पर इस मैसेज को भेजा जा रहा है, सरकार इस मैसेज परिक्षण द्वारा इसके असर का आंकलन कर रही है, जिससे ज़रूरत पड़ने पर आपातकालीन संदेश भेजें जा सके, आपको बता दें सुनामी, बाढ़, भूकंप आदि आपदाओं में देश के हर व्यक्ति तक कम समय में सच और सटीक जानकारी सरकार द्वारा बनाए इस सिस्टम के द्वारा पहुंचाई जा सके, यह सिस्टम अफवाहों को फैलने रोकेगा तथा आम जन तक उनके फोन के माध्यम से सही जानकारी पहुंचाएगा।
मैसेज अलर्ट अलार्म का पहले भी हो चुका है परीक्षण
इससे पहले कुछ नेटवर्क पर 20 जुलाई, 17 अगस्त तथा 15 सितंबर को इस मैसेज को भेजकर परिक्षण किया गया है, पहली बार इस मैसेज को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।