Up Shikshamitra: उत्तर प्रदेश विधानसभा ( UP Vidhan Sabha ) का मानसून सत्र का आगाज हो गया है। सत्र के दूसरे दिन आज शिक्षक भर्ती, संविदा कर्मचारी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा देखने को मिली। विपक्ष ने आज शिक्षक भर्ती, शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि और रसोइयों के अल्प मानदेय समेत कई मुद्दो पर सरकार को घेरा।
उत्तर प्रदेश में छात्र शिक्षक अनुपात पूरा
विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने छात्र शिक्षक अनुपात और शिक्षामित्रों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा की पूरे देश में लागू छात्र शिक्षक अनुपात नियमों के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात 30 बच्चों पर एक शिक्षक का है। और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक का है। इसी अनुपात के मुताबिक वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 4,53,554 शिक्षक, 1,47,766 शिक्षामित्र, और 27555 हैं। इन सब को मिलाकर उत्तर प्रदेश में छात्र शिक्षक अनुपात पूरा है।
ये भी पढ़ें: UP Shikshamitra: अगस्त तक नहीं निकला हल तो सितंबर में शिक्षामित्र करेंगे महाआंदोलन
शिक्षामित्रों के हित के लिए सरकार कर रही काम
वही शिक्षामित्र के मानदेय वृद्धि के सवाल पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों का मानदेय जो पहले 3500 रूपये था हमने उसे बढ़ाकर 10000 रूपये किया है। हम शिक्षामित्रों के हित के लिए और उनको आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। संदीप सिंह ने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी शिक्षामित्र को कोई भी असुविधा हो। आगे उन्होंने कहा कि चुंकि शिक्षामित्रों को 11 महीने के मानदेय पर रखा जाता है। इसलिए उनके लिए मानदेय की व्यवस्था बनाई गई है।
संदीप सिंह ने कहा कि जिन शिक्षामित्रों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के साथ शिक्षक भर्ती की सारी अहर्ताओं को पूर्ण किया है। उन्हें 68500 और 69000 की भर्ती में अवसर दिया गया। साथ ही उन्हें वेटेज भी दिया गया। उन्होंने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती में 6688 और 68500 की भर्ती में 8552 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त करके सहायक अध्यापक के बराबर सैलरी दी जा रही है।